परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रखंड अध्यक्ष रत्नेश सिंह पटेल की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन जेपी पटेल ने किया। जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि लौह पुरुष द्वारा देश को जोड़ने का काम किया गया है। वहीं पूर्व की सरकारों ने इन्हें उपेक्षित किया। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने लौह पुरुष को सम्मान देकर पूर्व की केंद्र के सरकार को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। सभी लौह पुरुष सरदार पटेल के पदचिह्नों पर संकल्प लिया। सभा को संबोधित करने वालों में पूर्व जिला पार्षद जेपी पांडेय, रामचंद्र सिंह पटेल, कृष्णा सिंह पटेल, सीताराम पटेल आदि शामिल थे। इस मौके पर हरीश पटेल, जेपी पांडेय, अमर सिंह पटेल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सरदार पटेल का कांग्रेस की सरकार ने उपेक्षा किया
विज्ञापन