[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]सीवान के युवक की सऊदी अरब में पानी जहाज से गिर कर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन थाने के मुबारकपुर गांव निवासी राधेश्याम तिवारी के बड़े पुत्र मनोरंजन तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी(35) की मौत सऊदी अरब में पानी जहाज से गिरकर हो गई। वे करीब एक साल से अपने भाई बबलू तिवारी के साथ सऊदी अरब में काम करते थे। इधर मृतक का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया। घटना के संबध मे मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू पानी जहाज पर ही काम करते थे और घटना के वक्त जहाज के सबसे ऊपरी सतह पर खड़े थे तभी अचानक तेज तूफान आ गया जिससे वे पानी में गिर गए। उनके सहयोगियों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की तभी तेज तूफान के चलते एक-दूसरा पानी जहाज आकर इस जहाज से टकरा गया जिससे वे पानी में ही दब गए और उनकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बेहद शालिन स्वभाव का था। मनोरंजन अपने पीछे दो पुत्र गोलू (5) और दिव्यांशु (4) सहित पत्नी सुमन को छोड़ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार मनोरंजन का स्वभाव एक मिलनसार व्यक्ति का था, वे हर सामाजिक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। मनोरंजन की पत्नी सुमन का रो-रो कर बुरा हाल है। मनोरंजन के पिता राधेश्याम तिवारी की आंखे बार-बार अपने होनहार पुत्र को तलाश रही हैं। मनोरंजन की शादी 7 साल पहले जनता बजार थाने के जनता बाजार गांव में हुई थी। मनोरंजन घटना के तीन दिन बाद ही घर आने वाले थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।