परवेज अख्तर/सिवान : बिजली के करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से थानाक्षेत्र के खोड़ीपाकर की एक किशोरी की मौत इलाज के दौरान बुधवार की सुबह पटना में हो गई. मृतका खोड़ीपाकर के राजकिशोर यादव उर्फ अरविंद यादव की पुत्री निभा कुमारी (14) थी. मौत की खबर मृतका के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीण दर्जनों की संख्या में बुधवार की शाम लगभग 5.30 बजे बसंतपुर पावरग्रिड पहुंच गए व बिजली विभाग की लापरवाही से बच्ची की मौत होने की बात कहते हुए मुआवजे की मांग करने लगे. साथ ही आक्रोशितों ने पावरग्रिड से चार फीडर में हो रही बिजली सप्लाई को ठप्प करा दिया व शव आने का इंतजार करने लगे.
लोगों के आक्रोश को देख पावरग्रिड के कर्मचारी दुबक गए. बुधवार की देर शाम लगभग 7 बजे मृत बच्ची का शव जैसे ही पहुंचा की लोगों का आक्रोश बढ़ गया. आक्रोशित लोगो ने पावरग्रिड के सामने एनएच 331 को जाम कर शीघ्र मुआवजा देने की मांग करने लगे. सड़क जाम व बिजली सप्लाई बंद होने की खबर सुन बसंतपुर थाने के प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार व थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व लोगों से बात की. तभी बसंतपुर के सीओ सुनील कुमार भी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों व स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार सुमन, पूर्व जिला पार्षद रेणु यादव, अवधकिशोर सिंह, उपप्रमुख कन्हैया यादव, पैक्स अध्यक्ष प्रेमशंकर यादव, विवेक रंजन आदि द्वारा मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.