परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना के चैनपुर ओपी एवं सिसवन थाना में जिले के एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने अपराध नियंत्रण को लेकर लम्बित कांडों की समीक्षा की। एसडीपीओ ने बताया कि सिसवन एवं चैनपुर ओपी थाने में लम्बित कांडों की समीक्षा की गई तथा कई जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों व बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। बताया कि केस रिव्यू पर थानाध्यक्ष गम्भीरतापूर्वक ध्यान दे। वहीं शराब निर्माण व बिक्री एवं शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की दिशा में विशेष रूप से छापेमारी करने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार,सिसवन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,अवर निरीक्षक गणेश चौहान, अनील सिंह मौजूद रहे। चकरी पंचायत मुखिया व कार्यपालक सहायक ने असहाय को सौंपा गोल्डन कार्ड रघुनाथपुर सीवान पंचायती राज विभाग के निर्देशन पर चकरी पंचायत मुखिया पति राजेन्द्र राय व कार्यपालक सहायक.पंकज कुमार ने असहाय को गोल्डन कार्ड सौंपा । कार्यपालक सहायक ने बताया कि जिला के आदेशानुसार असहाय व गरीब स्तर के लोगो को स्वास्थ्य परीक्षण में गोल्डन कार्ड के आधार पर रोगी को सहयोग मिलता है । चकरी निवासी जय नाथ साह के 15 वर्षिय पुत्र को विगत दिनो में सड़क दूरघटना में दोनो हाथ टूटने को लेकर गोल्डन कार्ड बनाया गया था । मंगलवार को चकरी मुखिया लिलावती देवी पति राजेन्द्र राय व कार्यपालक सहायक ने संयुकत रूप से घायल के पिता साह को गोल्डन कार्ड सौंपा गया ।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…