✍️ परवेज अख्तर/सिवान :
गुरुवार की अलसुबह सिवान छपरा मुख्य मार्ग के पड़ौली गांव से एक बहुत ही बड़ी हृदय विदारक घटना उभर कर सामने आ रही है कि जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे शौच कर रहे तीन किशोरों को बुरी तरह से कुचल डाला। इस भयंकर हादसे में जहां एक किशोर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक के अनुसार दोनों किशोर की स्थिति काफी चिंताजनक बताई गई है। मृतक पड़ौली गांव के रमेश सिंह का 10 वर्षीय पुत्र अभय कुमार था।जबकि घायल गांव के अनिल सिंह का पुत्र रोहित कुमार व वृजकिशोर सिंह का पुत्र नीतीश कुमार है।
इधर अपनी आंखों के सामने ह्रदय विदारक घटित घटना को देख शौच के लिए निकला एक अधेड़ बेहोश होकर सड़क किनारे गिर पड़ा।उसने भी इलाज के दौरान अस्पताल के बेड पर दम तोड़ दिया। हालांकि कई ग्रामीण अधेड़ की भी ट्रक के धक्के से मौत की बात कह रहे हैं।इधर दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने छपरा-सीवान मुख्यमार्ग को जाम कर दिया है। मृतकों के परिजन को उचित मुवावजा के साथ घायलों का बेहतर इलाज व फरार ट्रक चालक को पकड़ने की मांग पूरी होने तक सड़क जाम रखने की जिद पर अड़े हुए हैं।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…