परवेज अख्तर, भगवानपुर:- भगवानपुर एसएच 73 पर हसनपुरा गांव में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है। वहीं घटना में पुलिस के पहुंचने से पहले चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि सिवान की ओर से मलमलिया- मशरख पथ स्टेट हाइवे 73 पर कार से शराब लाई जा रही है। इसके बाद स्टेट हाइवे पर मलमलिया समीप वाहन जांच शुरू की गई। इसी बीच एक आइटेन कार ने पुलिस को देख दूसरी सड़क का रुख कर लिया और गाड़ी लेकर भागने लगा जब उसका पीछा किया गया तो ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार से 750 एमएल के 230 बोतल, रॉयल स्टेग 750 एमएल के 27 बोतल, 375 एमएल के 39 बोतल एवं 180 एमएल के 39 बोतल शराब कार के डिक्की एवं बैग से बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब की मात्रा 214 लीटर के करीब है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त क्षतिग्रस्त शराब से भरी कार थाना लाया। कार पर लिखा नंबर बीआर 01 एडब्लू 7952 किसी स्प्लेंडर बाइक का नंबर है।
कार से भारी मात्रा में शराब जब्त
विज्ञापन

















