परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के हकमा कोल्ड स्टोर के पास से रविवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर जीबी नगर पुलिस ने 38 मवेशी से लदा कंटेनर ट्रक (एनएल 01 ए ए 4355) को चालक एवं तीन मजदूरों के साथ जब्त कर लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान गया जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरगंज गांव निवासी सोनू खान के पुत्र अरमान खान तथा मजदूर बंगाल राज्य के मालदा थाना क्षेत्र के मंसूर अली के पुत्र हैदर अली, नासिर हुसैन तथा बकर अली के रूप में की गई है। बता दें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव निवासी अफरोज खान तथा ट्रक मालिक मो. महताब आलम खान के द्वारा क्रूरता पूर्वक ट्रक में लादकर मवेशियों को तस्करी के लिए भेजा जा रहा था। गिरफ्तार ट्रक चालक के पास से पुलिस ने 10 हजार रुपये नकद बरामद की है। कंटेनर ट्रक में क्रूरतापूर्वक 38 मवेशियों को लादने के दौरान तेतहली गांव से तरवारा तक पहुंचने के दौरान ही दम घुटने से एक मवेशी की मौत हो चुकी थी। बताते चलें कि रोज की भांति पशु तस्कर तस्करी करके जीबी नगर थाना होते हुए मुजफ्फरपुर जा रहे थे, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बड़हरिया से बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग होकर तस्करी को कंटेनर ट्रक से पशु को लाया जा रहा है जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंटेनर ट्रक चालक तथा तीन मजदूर को पकड़ लिया तथा कंटेनर सहित पशुओं को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने क्रूरतापूर्वक पशु तस्करी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार अरमान खान, बकर अली, नाजिर हुसैन तथा हैदर अली को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से न्यायाधीश ने जेल भेज दिया। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी पशु तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एक टीम का गठन कर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करने में जुट गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मवेशी से लदा पिकअप जब्त, चार गिरफ्तार
विज्ञापन