परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली गांव के एक सुनसान जगह पर स्थित बेल के पेड़ पर सोमवार की सुबह युवक का फंदे से लटकता शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दर्जनों की संख्या में लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में जब मृतक के कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसके पैंट की जेब से मोबाइल प्राप्त हुआ। मोबाइल में मिले नंबर पर फोन करने के बाद मृतक की पहचान जिले के बसंतपुर प्रखंड के बसांव बिन टोली निवासी स्व.मोख्तार बिन के 35 वर्षीय पुत्र शैलेश प्रसाद के रूप में हुई। फोन पर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी अनिता देवी विलाप शुरू कर दी और स्वजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय पूर्व मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह भी मृतक के स्वजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें दिलासा देते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
बाद में पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार स्व.मोख्तार बिन के चार बेटों में शैलेश दूसरे नंबर पर था और जिला मुख्यालय में जाकर मजदूरी का काम करता था। पत्नी के अनुसार 13 अप्रैल को ही वह जिला मुख्यालय गया था। अगले दिन शाम से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। रात भर वे लोग बात करने की कोशिश किये, लेकिन सफलता नहीं मिली। अगले दिन सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास उसके मौत की मनहूस खबर मिली। घटनास्थल पर जुटे लोगों का कहना था कि हत्या कहीं दूसरी जगह कर शव लाकर लटकाया गया है। शव के पैर का आधा भाग लटकने की स्थिति में जमीन से ही सटा हुआ दिख रहा था। ऐसे में लोग कहते सुने गए कि अगर युवक ने आत्महत्या की होती तो ऐसी स्थिति नहीं होती। जबकि थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला आत्महत्या का ही है। खिंचाव के कारण शरीर का भाग जमीन से सटा दिख रहा है।
बसंतपुर में युवक का शव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन
गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली में बेल के पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव बिंद टोली निवासी मुख्तार प्रसाद के पुत्र शैलेश प्रसाद के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव पहुंचा तो स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से शव का दाह संस्कार कर दिया गया। स्वजनों ने बताया कि शैलेश राज मिस्त्री का काम करता था। प्रतिदिन घर से सिवान काम करने के लिए जाता था। वह 13 अप्रैल की भी काम करने के लिए घर से निकला था। रविवार की शाम घर नहीं पहुंचने पर चिंता हुई। उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका हीं पता नहीं चला। सुबह जब मोबाइल पर फोन आया कि उसका शव छितौली में पेड़ से लटका हुआ तो स्वजनों के होश उड़ गए। शैलेश घर का कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत पर पत्नी अनीता देवी समेत अन्य स्वजनों का रोने से माहौल गमगीन हो गया। मृतक को दो पुत्र तथा दो पुत्री है। स्वजनों ने शैलेश की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए रस्सी से पेड़ पर लटका देने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों बिंदुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…