✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत डॉ. माे. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की राजस्थान के कोटा जिले से गिरफ्तारी के बाद से बुधवार को पुलिस के मुताबिक सीवान कोर्ट में पेश किया जायेगा.यह पेशी हुसैनगंज थाना के छपिया खुर्द में जमीन कब्जा करने को लेकर साथियों के साथ मिलकर फायरिंग करने को लेकर है.ओसामा के खिलाफ सीवान के हुसैनगंज थाना से लेकर मोतीहारी तक के थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं.ऐसे में पहली बार ओसामा की गिरफ्तारी के बाद अब यह तय है कि इस पर कानूनी शिकंजा बढ़ता चला जायेगा.
राजीव रोशन की हत्या में पहली बार आया था नाम
हुसैनगंज थाना के प्रतापपुर निवासी व पूर्व सांसद दिवंगत डॉ. मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब पर पहली बार 16 जून 2014 को भाजपा नेता राजीव रोशन की हत्या में नाम आया था.रोशन 16 अगस्त 2004 को अपने भाइयों गिरीश राज और सतीश राज की हत्या का एकमात्र गवाह था.हालांकि पुलिस ने अनुसंधान के दौरान ओसामा पर आरोप सही न पाये जाने पर नाम निकाल दिया.उस दौरान राजनीतिक दबाव में आरोपी बनाये जाने की बात सामने आयी थी.बचाव में ओसामा के पक्ष के लोगों ने उसके घटना के समय हिल स्टेशन पर होने के सबूत भी पेश किये थे.
खान ब्रदर्स पर फायरिंग का दर्ज हुआ मुकदमा
सात साल बाद एक फिर पूर्व सांसद दिवंगत डॉ. मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का अपराध जगत से नाम 5 अप्रैल 2022 को जुड़ा. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल में खान ब्रदर्स के नाम जाने जाने वाले रईस खान के काफिले पर फायरिंग की घटना हुई थी.जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी.इस घटना में भी ओसामा शहाब का नाम आया था.हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान आरोप सत्य न पाये जाने पर अनुंसधान में नाम निकाल दिया गया.बहरहाल मामला चाहे जो फायरिंग की घटना अभी अनुसंधान अंतर्गत है.जिसकी फाइनल कि चार्ज शीट पुलिस द्वारा अभी न्यायालय में समर्पित नहीं की गई है।
बहन के सुसराल मोतीहारी में फायरिंग का मुकदमा
मोतीहारी जिले के नगर थाना क्षेत्र के रानी कोठी में अपने बहन के ससुराल में जमीन बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में अपने साथियों के साथ कार्बाइन से फायरिंग करने का पुलिस ने ओसामा पर मुकदमा दर्ज किया है.जिसमें पुलिस ओसामा व उसके पांच साथियों को आरोपी बनाई है.इस घटना में 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.3 अगस्त 2023 की घटना में मोतीहारी पुलिस सीवान के औरंगजेब की गिरफ्तारी के साथ ही जेसीबी व अन्य तीन गाड़ी भी जब्त की थी. इस मामले में भी मोतीहारी पुलिस को ओसामा की तलाश है.
जमीन कब्जा को लेकर फायरिंग करने का आरोप
पूर्व सांसद दिवंगत डॉ. मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब पर हुसैनगंज थाना के छपिया खुर्द में जमीन कब्जा करने को लेकर साथियों के साथ फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज है.इस मामले में पिछले 9 अक्टूबर 2023 को पुलिस ओसामा के अलावा मो.सैफ उर्फ सलमान,सहित अन्य व अलावा 40 से 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
करीब 17 वर्ष के उम्र में पहली बार दर्ज हुई थी प्राथमिकी
पूर्व सांसद दिवंगत डॉ.मो. शहाबुद्दीन ने छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रख दिया था. दिवंगत शहाबुद्दीन का राजनीति का सफर ऐसा रहा की जब मेंबर ऑफ पार्लियामेंट के संसदीय मीटिंग के दौरान उनके विपक्षी खेमे में शामिल सांसद भी उनकी तारीफ़ें करने से बाज नहीं आ रहे थे।इनके एकलौते पुत्र ओसामा शहाब को राजनीतिक उतराधिकारी के रूप में देख रहे समर्थकों को पहला धक्का तब लगा जब उनका नाम करीब 17 साल की उम्र में एक हत्या में आयी.16 जून 2014 को भाजपा नेता राजीव रोशन की हत्या शहर के डीएवी मोड़ पर बदमाशों ने कर दी थी. जिसमें अन्य लोगों के अलावा दिवंगत शहाबुद्दीन का साजिशकर्ता तथा ओसामा का हत्या में शामिल होने का मुकदमा दर्ज हुआ.उस दौरान राजनीतिक दबाव में ओसामा को आरोपी बनाये जाने की बात सामने आयी थी. बचाव में ओसामा के पक्ष के लोगों ने उसके घटना के समय हिल स्टेशन पर होने के सबूत भी पेश किये थे.हालांकि पुलिस चार्जशीट में कोई सबूत न मिलने पर ओसामा का नाम निकाल दिया गया.रोशन 16 अगस्त 2004 को अपने भाइयों गिरीश राज और सतीश राज की हत्या का एकमात्र गवाह था.इस हत्या में दिवंगत शहाबुद्दीन पर मुकदमा चला तथा और आरोप भी सिद्ध हुआ.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…