पटना: नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र और गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसमें Mex Pet Plaza के संचालक को गोली लगी है। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महाशिवरात्रि पर जहां पूरे देश में भक्ति का माहौल है। भक्तों का सैलाब शिव मंदिर व धार्मिक स्थलों पर उमड़ पड़ा है। वहीं नवगछिया में एक बार पुनः एक बड़ी अपराध की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया।
कहा जा रहा है कि कुत्ता खरीदने के विवाद में हत्या की गयी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक के पिता सियाराम मंडल ने बताया कि मंगलवार की सुबह भवानीपुर निवासी विकास कुमार कुत्ता खरीदने दुकान पर आया था। दुकान में कुत्ता नहीं था। मनोरंजन ने कहा कि बाद में आकर कुत्ता ले जाना। इस पर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए विकास चला गया। कुछ देर बाद आकर उसने मनोरंजन के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
बताते चलें कि नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाथचक में मदन अहिल्या महिला कॉलेज रोड में स्थित पेट प्लाजा के संचालक मनोरंजन कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मनोरंजन कुमार उम्र 28 वर्ष बतायी जा रही है, जिसकी हत्या दिनदहाड़े दिन के करीब 1 बजे के लगभग अपराधियों ने कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल अस्पताल में स्थानीय लोगों का भीड़ लग गई।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…