परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू है। पूजा समिति मूर्ति का निर्माण शुरू कर पंडाल के निर्माण में जुटे हुए हैं। प्रखंड के चैनपुर बाजार स्थित दुलम बाबा स्थान के पास पटना के हनुमान मंदिर के तर्ज पर पंडाल बन रहा है जो क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र होगा। यहां 1981 से पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है। पंडाल का निर्माण सारण के सोनपुर के कारीगर तथा मूर्ति का निर्माण का कार्य सारण के काशी बाजार के मूर्तिकार कर रहे हैं।
मूर्ति की ऊंचाई लगभग आठ से 10 फीट की होगी। यहां मां दुर्गा की मूर्ति के अलावा रामजानकी, लक्ष्मण, हनुमान की मूर्ति बनती है, साथ ही दुर्गा प्रतिमा भी बनेगी। पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्ण नंद पांडेय ने बताया कि पंडाल निर्माण करीब 70 फीट का होगा। इसे बनाने में करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च होंगे। नवयुवक पूजा समिति के शालीग्राम तिवारी व सचिव धर्मेंद्र यादव उर्फ घम्मु यादव ने बताया कि इस बार सोनपुर के कारीगर पंडाल व आजाद लाइटिंग मधवापुर की ओर से सजावट की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…