परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझवा में सोमवार की देर रात एक नवविवाहिता की गर्दन दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। नवविवाहिता मझवा निवासी धनंजय कुमार की पत्नी नीरज कुमारी थी। मृतका के पिता गंगासागर यादव ने दहेज के लालच में ससुराल वालों द्वारा उसकी बेटी की हत्या करने की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराया है। इधर मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
गंगासागर ने आवेदन में लिखा है कि इस साल के मई महीने में ही वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझवा निवासी राजनारायण यादव के पुत्र धनंजय कुमार से किया था। शादी के दिन से ही बेटी के सुसुराल वाले दहेज में बुलेट मोटरसाईकिल न मिलने को लेकर उसे परेशान करने लगे। बुलेट मोटरसाईकिल नहीं मिलने पर धीरे-धीरे मामला बिगड़ता गया और उसके साथ मारपीट की जाने लगी। ससुराल जाने पर बेटी इस बात की जानकारी देती थी। वह बताती थी कि सास, ससुर, देवर, ननद एवं पितिया ससुर दहेज लेने के लिए काफी दबाव डालते हैं और नाना प्रकार के शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।
ससुराल पक्ष के कुल छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर
मृतका का पिता ने लिखा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल फोन पर इस घटना की सूचना दी। उसने बताया कि ससुराल पक्ष के सभी ने एकराय होकर गर्दन दाबाकर नीरज कुमारी की हत्या कर दिया तथा उसके शव को जलने की लिए ले जा रहे हैं। सुचना पर वह अपने सगे सम्बन्धियों के साथ भागा-भागा मझवां पहुंचा तो बेटी को मृत पाया। इस मामले में उसने मृतका के ससुर राजनारायण यादव, देवर सोनू कुमार, सास भुजिया देवी, देवर सतीश कुमार, ननद अंशु कुमारी, पितिया ससुर अर्जुन यादव के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…