परवेज अख्तर/सिवान : व्यवहार न्यायालय में कार्यरत वरीय अधिवक्ता विजय कुमार सिन्हा के असामयिक निधन की सूचना पर मंगलवार को कोर्ट परिसर में शोक की लहर दौड़ गई और अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग कर लिया। वरीय अधिवक्ता विजय कुमार सिन्हा दीवानी के अधिवक्ता थे और काफी मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। वह कनीय अधिवक्ताओं को अत्यधिक सहयोग प्रदान करते थे। बैंक से जुड़े कार्यों को भी वे देखते थे। हर समय अधिवक्ताओं के लिए उपलब्ध रहते थे।
वे विगत दो-तीन महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे तथा उनका इलाज पटना में हो रहा था। सोमवार की रात्रि 12:30 बजे फेफड़ों के संक्रमण के चलते हृदय गति रुक गई और उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे अपनी पत्नी, दो पुत्रियां तथा एक पुत्र को छोड़कर दिवंगत हुए हैं। उनके जूनियर अधिवक्ता विमलेंदु श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पुत्र नीशु कुमार श्रीवास्तव इनकम टैक्स में अधिवक्ता हैं तथा उनकी दो पुत्रियां विवाहित हैं और सुखमय जीवन व्यतीत कर रही है। संघ भवन में संघ अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला की उपस्थिति में शोक सभा का आयोजन किया गया। संघ सचिव प्रेम कुमार सिंह ने उनके मृदुभाषी स्वभाव की चर्चा की तथा शोक संवेदना प्रकट किया। इस अवसर काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…