परवेज अख्तर/सिवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष की लहर है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहर के गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन व्रत रखकर विरोध जताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में सुरक्षा की जिम्मेवारी पंजाब सरकार की थी, जिसे कांग्रेस हाई कमान के इशारे पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा व डीजीपी पंजाब ने ताक पर रखते हुए प्रधानमंत्री की जान को दांव पर लगा दिया। जो लोग प्रधानमंत्री को राजनीतिक रूप से परास्त नहीं कर पाए, वह देश के दुश्मनों के साथ सांठगांठ कर उनकी हत्या की साजिश रचने पर उतर आए हैं।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ पंजाब की सरकार ने जो किया है उसका खामियाजा उसे भुगतना होगा। वहीं दूसरी ओर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चंद्रविजय प्रकाश यादव उर्फ़ हैप्पी यादव के नेतृत्व में शहर के जेपी चौक पर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला दहन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लापरवाही, देश के साथ साथ पंजाब के विकास को भी रोकने की नाकाम कोशिश है। मौके पर विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, पूर्व सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, जगदेव प्रसाद, अनुराधा गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, हरेंद्र सिंह कुशवाहा, शर्मानंद राम, बबलू शाह, गणेश कसेरा, कुंदन सिंह, प्रेमनाथ माझी, अजीत कुमार, जयप्रकाश गौतम, गोविंद वासु, रंजना श्रीवास्तव, अमरिंदर सिंह, पूनम गिरि, जोगिंदर सिंह, अर्चना सिंह, शंभू शरण सिंह उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…