परवेज अख्तर/सिवान: जिले की विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित एसपी ऑफिस में डीआईजी रवींद्र कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बैठक में मौजूद एसपी, एसडीपीओ व इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक में मुख्य रूप से क्राइम कंट्रोल का मुद्दा छाया रहा। डीआईजी ने पदाधिकारियों से हर हाल में क्राइम पर अंकुश लगाने की बात कही। साथ ही साथ ही हत्या लूट व डकैती जैसे गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने की भी बात बतायी। इतना ही नहीं ऐसे कांडों को गंभीरता से लेते हुए इसमें चिन्हित आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन होना चाहिए। साथ ही त्योहारों को भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की बात कही। इधर एसपी कार्यालय में लंबी बैठक करने के बाद देर शाम वे पुन: सारण के लिए रवाना हो गए। डीआईजी के इस आगमन को लेकर पुलिस विभाग में काफी सरगर्मी रही।
अचानक आने की खबर से अलर्ट हुए पुलिस पदाधिकारी
सारण प्रमंडल के डीआईजी बनने के बाद गुरुवार को पहली बार रवींद्र कुमार सीवान पहुंचे थे। अचानक डीआईजी के आने की खबर मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी अलर्ट हो गए। सभी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए। इधर समाहरणालय पहुंचने के बाद डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एसपी अभिनव कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। बताया जाता है डीआईजी का यहां आने का कार्यक्रम अचानक बना था। दरअसल डीआईजी स्वतंत्रता दिवस व मोहर्रम को लेकर कोविड प्रोटोकाल व शांति व्यवस्था को लेकर तैयारियों का जायजा लेना चाहते थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…