परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन बस स्टैंड परिसर में 12 दिसंबर को देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद व शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की शहादत दिवस को समर्पित सेमिनार का आयोजन किया गया है। भारत की आज़ादी का संघर्ष व मौजूदा चुनौतियां विषय पर आयोजित सेमिनार को जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार व विधायक शकील अहमद खान संबोधित करेंगे। वहीं कार्यक्रम को लेकर जैक मल्टी स्पेशलिटी में रविवार को बैठक हुई। इस दौरान सेमिनार के सफल आयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडेय को अध्यक्ष, सुशील कुमार को सचिव व डॉ. एहतेशाम अहमद को संयोजक बनाया गया। आयोजन समिति में सैयद जफर इमाम व कलीम अहमद सह-संयोजक बनाए गए हैं। कांग्रेस नेता शिवधारी दुबे, एम. फजले हक व वसीम जाफर को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है।
समिति में जमाल अहमद, जवाहर राम, मेराज, फरहान, इम्तियाज, अशोक कुमार प्रसाद, शशि कुमार, शाहिद सुल्तान, नीरज यादव, आसिफ अनवर, अल्ताफ हुसैन, मतीन अहमद, विकास तिवारी व दिलदार हुसैन को रखा गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडेय ने बताया कि देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद व मौलाना मजहरुल हक की धरती पर दोनों ही वक्ता दूसरी बार आ रहे हैं। बैठक में आयोजन समिति के सदस्य डाँ. आसिफ हुसैन, डॉ. वसीम उल हक, अनिल चौरसिया, छोटेलाल प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, मारकंडे दीक्षित, फिरोज खान, डॉ. जाहिद सिवानी, कमलेश कुमार सिंह, तहसीन किबरिया, राज किशोर मिश्रा, साजिद बारी, डॉ. सफीर अहमद, प्रो. उपेंद्र यादव, हाफिज जुबेर, आफताब आलम, औरंगजेब अहमद, मो. गुलाम काशिफ, डॉ. रबिउद्दीन व मो. सादिक मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…