परवेज अख्तर/सिवान: जिला परिषद स्थित सभागार में बुधवार को जिला पार्षदों का पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर जिप अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में कार्यकाल का पांचवा वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया. उद्घाटन जिप अध्यक्ष संगीता देवी व उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह सहित अन्य पार्षदों ने केक काटकर किया. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जानकारी को साझा किया. कहा कि जिला परिषद के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका है. सरकार के सहयोग व आंतरिक स्रोत बढ़ाकर कर्मचारियों के 38 माह का बकाया वेतन का भुगतान किया गया. छोटे टोला, पंचायत, सड़क को जोड़ा गया.
जिप अध्यक्ष ने पूर्व जिप अभियंता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी उदासीनता से कई काम पूरा नहीं हुआ है. जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने पार्षदों के एकता पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे पार्षदों का सहयोग हर सदन में हमेशा मिलता रहेगा, जिनकी बदौलत आज पांच वर्ष पूरा हुआ है. मौके पर जिला पार्षद समरजीत सिंह, हितेश कुमार, सुशील कुमार डब्ल्यू, प्रमोद कुमार, दुर्गावती देवी, उषा देवी, योगेंद्र यादव, सुशीला देवी, गुड़िया देवी, बेबी देवी, पिंकी देवी, जुल्फेकार अहमद, सुमैला प्रवीण, आयसा खातून, ललन यादव, मीना देवी, जयकरण महतो, शकुंतला देवी, चंद्रिका राम, खादिम अंसारी, नीरज कुमार, उमा देवी, सीमा देवी, शिक्षक नेता प्रो जयराम यादव, व राजेश यादव मौजूद रहे.
दो विवाह भवन सहित दुकानों का काराया गया है निर्माण
जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी बताया कि पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान पंचत वित्त आयोग की राशि से सड़कों का निर्माण कराया गया है. कहा कि सीवान व मैरवा में एक-एक विवाह भवन का निर्माण कराया गया है और सीवान में ही कैंटीन व गेस्ट हाउस भी बनाया गया है. इसके अलावा दरौली, सिसवन, बड़हरिया, सीवान शहर, बसंतपुर में चार सौ दुकानो का निर्माण कराया गया है. इससे जिला परिषद को आय के साथ साथ लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…