परवेज अख्तर/सिवान: बिहार दिवस का आयोजन 22 व 23 मार्च को होगा। इसको लेकर जिलास्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार युवा शक्ति बिहार की प्रगति थीम पर इसबार बिहार दिवस का आयोजन किया जाना है। इस दौरान जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर प्रखंड स्तर पर निम्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बताया कि विद्यालयों का रंग-रोगन (विद्यालय को दी गई कम्पोजिट ग्रांट की राशि से) किया जाएगा।
22 मार्च को शत प्रतिशत प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर निजी विद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रभात फेरी के उपरांत विद्यालयों में विशेष एसेंबली के माध्यम से बिहार गौरव गान एवं बिहार प्रार्थना गीत को बच्चों को सुनाने अथवा उनके गाने की व्यवस्था की जाएगी। इस पुनीत अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य, जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति के साथ जन साधारण की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…