परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार से कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा को लेकर बच्चे एक घंटा पूर्व ही अपने केंद्र पर पहुंच गए थे। परीक्षा को ले बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। जानकारी के अनुसार भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। कई जगहों पर प्रश्नपत्रों के कम मिलने अथवा विज्ञान के बदले दूसरे विषय का प्रश्नपत्र मिलने के कारण विलंब से परीक्षा शुरू हुई। हालांकि संबंधित प्रधानाध्यापकों ने अगल-बगल के विद्यालयों से प्रश्नपत्र लेकर अथवा फोटो स्टेट कराकर बच्चों की परीक्षा ली। बीईओ श्रवण कुमार ने बताया कि बुनियादी विद्यालय मुंदीपुर एवं बड़कागांव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलमलिया सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा चल रही है। वहीं बसंतपुर प्रखंड के 67 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल 14 हजार 200 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय बसंतपुर के प्रधानाध्यापक हृदयानंद सिंह ने बताया कि परीक्षा में 725 बच्चे शामिल हुए। इसके अलावा जिले के सभी विद्यालयों में कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का आयोजन किया गया। जबकि दारौंदा प्रखंड के 126 प्रारंभिक विद्यालयों में परीक्षा शुरू हुई, इसमें करीब 20 हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा मैरवा, महाराजगंज, गुठनी, सिसवन, आंदर आदि प्रखंडों में भी अर्द्धवार्षिक की परीक्षा आरंभ हुई।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…