कौन जीतें, कौन हारें: बड़हरिया में बच्चा और बूढ़ा की जंग में हार गए बूढ़ा

1

दारौंदा तथा गोरेयाकोठी से एनडीए प्रत्यासी की हुई जीत

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान :
सिवान में मतगणना का रुझान आनी शुरू हो गई है इसी कड़ी में बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनावी जंग में उतरे बच्चा-बूढ़ा की जंग में बूढ़ा को पराजित करते हुए बच्चा ने इस सीट पर कब्ज़ा जमा लिया है। वहीं गोरेयाकोठी से महागठबंधन के प्रत्यासी नूतन वर्मा को पछाड़ते हुए एनडीए गठबंधन के प्रत्यासी देवेशकांत सिंह चुनाव जीत गए है। वहीं दरौली से महागठबंधन के प्रत्यासी सत्देव राम चुनाव जीत गए है जबकि जीरादेई से एनडीए गठबंधन के प्रत्यासी कमला कुशवाहा को जेल में बंद महागठबंधन के प्रत्यासी अमरजीत कुशवाहा ने पराजित किया है वहीं रघुनाथपुर से महागठबंधन के प्रत्यासी हरिशंकर यादव चुनाव जीत गए हैं। वहीं दारौंदा से एनडीए गठबंधन के प्रत्यासी कर्णजीत सिंह उर्फ़ व्यास सिंह चुनाव जीत गए हैं। वहीं सिवान सदर से महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी चुनाव जीत गए है। वहीं महाराजगंज से कांग्रेस के दिग्गज नेता सह पूर्व मंत्री विजय संकर दुबे चुनाव जीत गए है। वे महागठबंधन से प्रत्यासी थे।

Comments are closed.