परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के शहीद सराय व बड़ी मस्जिद के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने और अनलॉक होने के बाद भी यहां की दुकानों को खोलने की अनुमित नहीं मिलने का आरोप लगा कुछ दुकानदार मंगलवार को सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। दुकानदारों का कहना था कि इस क्षेत्र को एक महीने से अधिक समय से कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि नियम के अनुसार 14 दिनों में अगर कोई मरीज कोरोना का नहीं पाया जाता है तो उसे सील नहीं करना है। कई बार इसको लेकर प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। कोरोना के कारण पिछले चार महीने से दुकानें बंद होने के कारण भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
एक माह से वार्ड संख्या 32 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं बगल वाले क्षेत्र में सभी दुकानें पूरी तरह से खोल दी गई हैं। व्यवसायियों द्वारा सड़क जाम की सूचना पाकर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेंद्र कुमार व नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को बुधवार से दुकान खोलने की बात कहकर मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि वार्ड संख्या 32 में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सारी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। इस संबंध में नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को कंटेनमेंट जोन की समयावधि पूरी हो रही है। कल से कंटेनमेंट जोन को खाली कराने व दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…