परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार को कक्षा आठवीं की वार्षिक मूल्यांकन की परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में हुई। इस परीक्षा को ले परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। परीक्षार्थी अपने निर्धारित समय के पूर्व विद्यालय पहुंच गए थे। परीक्षा दो पाली में हुई। प्रथम पाली में विज्ञान तथा दूसरी पाली में संस्कृत तथा उर्दू परीक्षार्थियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा हुई। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से 12 अपराह्न बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न एक से तीन बजे तक हुई। परीक्षा को ले प्रधानाध्यापक व शिक्षक भी सक्रिय दिखे। ज्ञात हो कि पांचवीं की परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गई जबकि आठवीं की परीक्षा 16 मार्च तक चलेगी। 16 मार्च को कक्षा आठवीं के लिए प्रथम पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी तथा उर्दू विषय की परीक्षा होगी।
जबकि दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा। वहीं 17 से 21 मार्च तक कक्षा एक से चार एवं कक्षा छह व सात की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा होगी।जानकारी के अनुसार दारौंदा प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार को आठवीं कक्षा की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 3 हजार 617 बच्चे वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में ली गई। प्रथम पाली में विज्ञान एवं दूसरी पाली में संस्कृत व हिंदी भाषियों के राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा हुई। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि परीक्षा में सरल प्रश्न आने पर बच्चों में काफी खुशी देखने को मिली। इसमें अधिकांशत: वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे।
आंदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पतार में प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह, राजकीय मध्य विद्यालय असांव में प्रधानाध्यापक जाहिद हुसैन अंसारी, उत्क्रमित मध्य सह उच्च विद्यालय अर्कपुर में प्रधानाध्यापक अमरनाथ यादव, उत्क्रमित मध्य सह उच्च विद्यालय बरवा में प्रधानाध्यापक राममनोहर पाठक, राजकीय बालिका मध्य विद्यालय आंदर में प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह की देखरेख में कक्षा आठ के बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा हुई। प्रथम पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। इस मौके पर शिक्षक कमाल अहमद, राम प्रसाद सिंह, मीना देवी, पुष्पा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी समेत आदि शिक्षक उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर बसंतपुर के विभिन्न प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में कदाचारमुक्त माहौल में कक्षा आठवीं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई।
परीक्षा को ले बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रखंड के 67 विद्यालयों में कक्षा कक्षा आठ में 2 हजार 439 के बच्चे शामिल हुए। वहीं हसनपुरा प्रखंड के सभी सरकारी प्रथमिक, मध्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में कक्षा आठवीं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में हुई। बीईओ डा. राजकुमारी ने बताया कि यह परीक्षा 16 मार्च तक चलेगी। इस अवसर पर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे। इसके अलावा जीरादेई, लकड़ी नबीगंज, गुठनी, दरौली, बड़हरिया, नौतन, रघुनाथपुर, सिसवन, हुसैनगंज, पचरुखी, महाराजगंज, भगवानपुर हाट आदि प्रखंड के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा आठ की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…