परवेज अख्तर/सिवान: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण स्थित कार्यालय में सोमवार को उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार अंतर्गत सात निश्चय 2 के तहत लक्षित स्वच्छ गांव-समृद्ध त्योहार अभियान के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण की सफलता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। स्वच्छ गांव-स्वच्छ त्यौहार अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समन्वय बैठक में पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। उप विकास आयुक्त ने बताया कि लोगों को श्रमदान हेतु उत्प्रेरित करते हुए जिले के सभी गांवों से पुराने कचरे के ढेर, नालियों, सार्वजनिक स्थल, पर्यटन एवं महत्वपूर्ण स्थल, बाजार हाट, विद्यालय, संस्थान, छठ घाटों, प्रमुख मार्गों इत्यादि की साफ-सफाई हेतु जिले के सभी प्रखंडों में अभियान चलाया जाएगा।
साथ ही 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सभी परिवारों को शौचालय की शुलभता एवं व्यवहार परिवर्तन के स्थायित्व हेतु जिले के सभी प्रखंडों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ 7 नवंबर को प्रखंड स्तर पर हितग्राहियों यथा शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, मनरेगा के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण, प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के माननीय मुखिया एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ उन्मुखीकरण आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में डीआरडीए निदेशक सह डीसीएलआर शहबाज खान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक विनाेद कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…