परवेज अख्तर/सिवान: शनिवार को वार्ड संख्या 24 शुक्ला टोली मोहल्ले के टीकाकरण सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आए हुए कुछ लोगों की स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कहासुनी हो गई. इसके बाद मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. इस संबंध में वहां मौजूद स्वस्थकर्मियों ने बताया कि एक महिला जिनका नाम दीपशिखा था, वह वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर पर पहुंची. उनके साथ दो व्यक्ति और थें जो आते ही आइस बॉक्स में रखे वैक्सीन को हाथ लगाने लगे. इस पर स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन दोनों व्यक्तियों ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बहस करनी शुरू कर दी. बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई करने पर दोनों लोग उतारू हो गए.
उन्होंने बताया कि झगड़ा करने वाले लोगों ने बताया कि वे सभी किसी डॉक्टर के स्टाफ है और वैक्सीन सेंटर से बाहर निकलने पर स्वास्थ्यकर्मियों को देख लेंगे. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर के मामले को शांत कराया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद जावेद अली मौके पर पहुंचकर सारे मामले की जानकारी लिया. वार्ड पार्षद ने सेंटर पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से नोक नोकझोंक का कारण पूछा. उन्होंने कहा कि अगर सेंटर पर किसी तरह की कोई भी परेशानी होती है तो सीधे वह वार्ड पार्षद को सूचित करें. वहीं उन्होंने लोगों से अपील भी किया कि वैक्सीन लेने के दौरान कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्यकर्मियों से बिना वजह ना उलझे और शांति से वैक्सीन लेकर अपने घर जाएं.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…