परवेज अख्तर/सिवान: जिले के प्रारंभिक स्कूलों में शनिवार 11 सितंबर को मुख्यमंत्री विद्यायल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों को सड़क और रेल दुर्घटनाओं को रोकने व इससे बचाव की जानकारी दी। शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि हमेशा सड़क की बायीं ओर ही चलें। पैदल होने पर फुटपाथ का करें प्रयोग। सड़क को पार करते समय जेब्रा क्रॉस का ही उपयोग करें, सड़क पार करते समय दाएं और बाएं अच्छी तरह देखना न भूलें। कोई गाड़ी न आ रही हो तब ही सड़क को पार करें। दुर्घटना से देर भली का मूलमंत्र बच्चों को देते हुए शिक्षकों ने कहा कि दुर्घटना से देर भली, सावधानी से मौत टली। कहा कि आज मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकता मात्र रोटी, कपड़ा व मकान नहीं रह गया है। सड़क और इसपर चलने वाले वाहन भी हमारे मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल हो चुके हैं।
देश भर में किसी न किसी की लापरवाही और तकनीकी वजहों से प्रतिवर्ष डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत सड़क दुर्घनाओं में हो जाती है। शिक्षकों ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को बच्चों को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां दी जा रही है। सितंबर महीने के इस दूसरे शनिवार को अपग्रेडेड मिडिल परशुरामपुर में फोकल शिक्षक मुंद्रिका साह गोंड, अपग्रेडेड स्कूल निखती कला में जयप्रकाश मांझी, प्राइमरी स्कूल निखती खुर्द में आगरे हुसैन अंसारी, डमनपुरा में हेडमास्टर सीमा कुमारी व मुरारपट्टी में हेडमास्टर साहेब हुसैन के नेतृत्व में बच्चों ने रेल और सड़क दुर्घटना से बचाव की जानकारी गतिविधियों के माध्यम से प्राप्त की।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…