✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में सेक्टर पदाधिकारियों की उपस्थिति में दिव्यांग एवं 85 से अधिक आयु के मतदाता जो मतदान केंद्र पर जाने में असमर्थ थे उनका मतदान उनके घर पर कराया गया। इसको लेकर दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। जानकारी के अनुसार सिवान संसदीय क्षेत्र के हुसैनगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में प्रखंड के खरसंडा एवं हथौड़ा पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 50 एवं 107 सहित अन्य मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा 18 दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के घर-घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान कराया गया। इस अवसर पर सेक्टर पदाधिकारी अमित कुमार चौधरी, सब इंस्पेक्टर चितरंजन कुमार, मनीष कुमार, बीएलओ अजय कुमार, विद्या यादव, अभिजीत कुमार शर्मा एवं पंकज कुमार उपस्थित थे।
रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में 25 दिव्यांग एवं 85 आयु से अधिक मतदाताओं का मतदान कराया गया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जो मतदान केंद्र पर जाने में सक्षम नहीं हैं सेक्टर पदाधिकारी द्वारा उनके घर जाकर मतदान काया गया। इसके अलावा हसनपुरा समेत अन्य प्रखंडों में सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा मतदान कराया गया। वहीं महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुल 12 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया। इसमें सेक्टर पदाधिकारी, बीएलओ तथा पुलिस बल मतदाताओं के पास मतदान पेटिका लेकर गए और मतदान कराया। भगवानपुर हाट प्रखंड में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं का मतदान कराया गया। इसे लेकर आठ मतदान केंद्र बनाए गए थे।
इसमें मतदान केंद्र संख्या 159 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनियाडीह दायां भाग पर दो, मतदान केंद्र संख्या 177 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेयां उर्दू बायां भाग, मतदान केंद्र सं. 190 राजकीय बुनियादी विद्यालय बड़कागांव दायां भाग, मतदान केंद्र संख्या 236 राजकीय बुनियादी विद्यालय मुंदीपुर बायां भाग, मतदान केंद्र संख्या 248 राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अरुआं दायां भाग, मतदान केंद्र संख्या 261 प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र प्रखंड परिसर बायां भाग, मतदान केंद्र संख्या 294 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मराछी, 309 प्राथमिक विद्यालय सोंधानी बाजार दायां भाग पर एक – एक वोटर हैं। संबंधित सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बलों की देखरेख मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट से पूरी गोपनीयता के साथ मतदान कराया गया। इन नौ मतदाताओं में से आठ मतदाताओं ने बैलेट बाक्स में वोट डाले। सभी बैलेट बाक्स को सील कर महाराजगंज में बनाए गए बज्रगृह ले जाया गया। बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि यह चुनाव निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया गया है। इसमें मतदान केंद्र संख्या 309 के एक मतदाता के अनुपस्थित होने के कारण उनका पुन: मतदान कराया जाएगा।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…