परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंंने डीआरसीसी में संचालित सात निश्चय में शामिल महत्वाकांक्षी योजना तीनों योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना व कुशल युवा प्रोग्राम के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत आवेदनों की संख्या बढ़ाने और आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन करने एवं निरंतर काउंसिलिंग के माध्यम से आवेदनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। योजनाओं की जानकारी देने से इच्छुक विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए क्रेडिट कार्ड के तहत चार लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। डीएम ने बताया कि डीआरसीसी कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गई है, अब कार्य में पूर्व की तरह तेजी आएगी। साथ ही साथ अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिलेगा।
18 वर्ष पूरा कर लेने वाले युवाओं से वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने पर दिया जोर :
डीआरसीसी में क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना को ले आवेदन करने आए आए आवेदकों से मिलकर परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही 18 वर्ष पूरा कर लेने वाले युवाओं से वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने पर जोर दिया, साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने की बातें कही। मौके पर जिला याेजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…