परवेज अख्तर/सिवान: घरेलु एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते दाम ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है। आलम यह है कि एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के कारण इस योजना से जुड़े लाभार्थियों ने गैस रिफिल कराना बंद कर दिया है। जिले में एक लाख से अधिक उज्जवला योजना के लाभुक हैं, लेकिन स्थिति यह है कि 25 से 30 फीसदी लाभुक ही रिफलिंग करा रहे हैं। कारण कि गैस सिलेंडर खरीदने के लिए लोगों को अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। इस कारण से उज्जवला योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। हालांकि बीच-बीच में लाभुक कुछ उठाव कर भी रहे हैं, लेकिन कुछ लोग वह भी नहीं कर रहे हैं। मंगलवार की रात 982.50 रुपये से सिलेंडर का दाम बढ़कर 997 रुपये 50 पैसे हो गया। उज्जवला योजना से जुड़े एक तिहाई लाभुक रिफलिंग नहीं करा रहे हैं। अभी भी गांव में लोग लकड़ियों पर ही खाना बनाना पसंद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि छोटा सिलेंडर अपनी सुविधा के लिए रखे हैं। लाभुकों का कहना है कि एक तो सब्सडी नहीं मिल रही, उपर से लगातार सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं। इससे अच्छा तो लकड़ी के जलावन से ही भोजन बनाया जाए।
पहले गैस सब्सिडी आती थी एकाउंट में
जिले में उज्जवला के करीब एक लाख कनेक्शन में 25 से 30 फीसदी लाभुक ही सिलेंडर भरवा रहे हैं। गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से लकड़ी या जलावन के अन्य चीजों का उपयोग कर भोजन बन रहा है। दूसरी तरफ छोटे-छोटे सिलेंडर का उपयोग फास्टफूड काउंटर, होटल या ढाबे पर हो रहा है। ग्रामीण इलाके में बिजली की फिक्स रेट रहने व बिजली की स्थिति में सुधार होने के कारण गैस की जगह हीटर पर भोजन बनाने की बात समाने आ रही है। लाभुकों का कहना है कि कीमत कम थी तो गैस पर बना भोजन सुकुन देता था, अब कीमत लगातार बढ़ रही है। सारा पैसा सिलेंडर भरवाने में लगा देंगे तो खाएंगे क्या। जिले के हसनपुरा प्रखंड के सहुली गांव की रेशमा खातून ने बताया कि पहले सरकार उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में कनेक्शन दे दी लेकिन अब सब्सिडी नहीं मिल रही है। शहर के दक्खिन टोला के विकास चौहान ने बताया कि लगातार कीमत बढ़ने से गैस की रिफलिंग कराने में परेशानी हो रही है। उज्जवला योजना से जुड़े लाभुक विकास कुमार ने बताया कि लगातार कीमत बढ़ने से काफी परेशानी हो रही है। इस कारण से कभी-कभार रिफलिंग करा ली जाती है।
6 अक्टूबर से नई दर लागू
गैस सिलेंडर के बढ़े दाम की सूची भी चस्पा कर दी गई है। इसी क्रम में शहर के रामराज मोड़ के समीप रिचा इंडेन में नई दर चस्पा कर दी गई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…