परवेज अख्तर/सिवान: दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित की अध्यक्षता में नगर थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर ने कहा कि हर हाल में पूजा आयोजन कमेटी को नियम अंतर्गत दिए गए गाइड लाइन का पालन करना है। 26 सितंबर से दुर्गा पूजा प्रारंभ हो रहा है। 5 अक्टूबर को दशहरा है। शहर में मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन द्वादशी को होता है तथा 4 मूर्तियों का विसर्जन चतुर्दशी के दिन होता है। दशहरा बहुत ही श्रद्धा, प्रेम ,भक्ति,सौहार्द तथा उत्साह के साथ मनाया जाता है। बैठक मुख्य रूप से नगर में जहां जहां प्रतिमा रखी जाती है उसकी समीक्षा की गई तथा पूजा समितियों से आग्रह किया गया है कि वह यथाशीघ्र अनुज्ञप्ति नगर थाना से प्राप्त कर लें। बैठक में रावण पुतला दहन समिति के सदस्य भी उपस्थित हुए।
अध्यक्ष विकास कुमार सिंह जिशु ने बताया कि इस वर्ष भी धूमधाम से वीएम हाई इंटर कालेज परिसर में रावण पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित होगा। पूजा पंडालों और पूजा समितियों से आग्रह किया गया कि पूजा स्थलों पर अग्निशामक यंत्र ,बालू तथा पानी का प्रबंध किया जाए ताकि अपरिहार्य स्थिति में अगलगी की घटना से निपटा जा सके। अंचलाधिकारी सदर ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने पूजा आयोजकों को पूजा के आयोजन में सहयोग करने का आग्रह किया। श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर केंद्रीय आखड़ा समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार जायसवाल, वरीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन राजू, प्रमील कुमार गोप, शंकर प्रसाद, प्रो असरार अहमद, मुमताज अहमद, मो कलीम, उमेर फरीद, मो फजल अली, मुन्ना प्रधान, दयानंद प्रसाद, कैलाश कश्यप, मुकेश कुमार, संभू प्रसाद, सुधा सोनी, संतोष राउत, संजय कुमार, राजकुमार सोनी, उत्तम सोनी, कृष्ण जी समेत आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…