परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को बैगलेस व सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को भूकंप से बचाव जानकारी दी गई। भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें, इससे कैसे बचा जा सके की जानकारी देते हुए माक ड्रिल भी कराया गया। भूकंप से बचने के उपाय के साथ रोचक गतिविधियों में जिज्ञासा, सृजन, नवाचार, तर्क, चिंतन, कला एवं सौंदर्य, खेलकूद, सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर, योग आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान कई विद्यालयों में पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया। साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह से संबंधित जानकारी बच्चों को दी गई।
जानकारी के अनुसार दारौंदा प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय दारौंदा, माध्यमिक विद्यालय कोड़ारी कला, माध्यमिक विद्यालय जलालपुर कचहरी, माध्यमिक विद्यालय पकवलिया, माध्यमिक विद्यालय करसौत, प्राथमिक विद्यालय नवलपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर आदि विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में आपदा के तहत भूकंप से बचाव के लिए बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक उषा कुमारी, शिक्षक असदुलाह, दुलारचंद राम, संतोष मांझी, राजेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य विद्यालयों में भी बैगलेस व सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को ले बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…