✍️परवेज अख्तर/सिवान:
सुख,समृद्धि और दीपों का पर्व दीपावली कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में रविवार को उल्लासमय माहौल में धूमधाम से मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की हर गली-मोहल्ला रंग बिरंगी झालर व दीपों की रोशनी से जगमग रहे। शाम होते ही शुभ मुहूर्त में लोगों ने सपरिवार विधि-विधान से विघ्नहर्ता भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान हर घर में आरती और घंटी की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। वहीं पूजा अर्चना समाप्त होते ही सभी ने एक दूसरे घर प्रसाद वितरण का भी किया। सूरज ढलते ही चारों ओर आकर्षक झालर टिमटिमाने लगीं। सड़क और घरों के ऊपर जल रहे दीपक और मोमबत्ती की आकर्षक छटा देखकर धरती पर स्वर्ग की अनुभूति हो रही थी। बच्चों ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद खूब आतिशबाजी की। शाम में शुरू हुई पटाखों की गूंज देर रात तक जारी रही। कहीं बच्चों की टोली तो कहीं युवाओं की टीम तरह तरह के नामों के बम पटाखे फोड़ते हुए देखी गईं। इस दौरान तेज आवाज के बम फोड़ने की होड़ सभी में लगी रही। बच्चों के साथ अभिभावक भी आतिशबाजी का आनंद उठाते दिखाई दिए। अमावस्या की काली रात भी आसमान पटाखों की रोशनी से जगमग हो गई थी।
देर रात तक प्रतिष्ठानों में होती रही पूजा अर्चना :
पटाखों की तेज आवाज के बीच व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में विघ्न नाशक भगवान गणेश एवं धन की आराध्य देवी मां लक्ष्मी की पूजा बड़े ही श्रद्धा भक्ति से की गई तथा सुख, समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई। देर रात तक प्रतिष्ठानों में पूजा के बाद प्रसाद का वितरण करते हुए लोगों को देखा गया। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में- नमो नमस्ते अस्तु श्रीमहामहाये श्रीपीठे पुजिते… आदि मंत्रों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। चहुंओर गणेश-लक्ष्मी पूजा की धूम रही। दीपावली को ले सुबह से देर रात तक बच्चे-बूढ़े, महिला-पुरुषों में उत्साह देखा गया।
दीपावली को ले शहरी व ग्रामीण इलाकों में रही चहल-पहल :
दीपोत्सव की खुशियों का अतिरेक लोगों के चेहरे पर देखते ही बन रहा था। जिला मुख्यालय समेत बसंतपुर, महाराजगंज, लकड़ी नबीगंज, भगवानपुर, आंदर, मैरवा, दरौली, बड़हरिया, दारौंदा, हसनपुरा, जीरादेई, गुठनी, रघुनाथपुर,सिसवन, पचरुखी, नौतन, गुठनी समेत अन्य ग्रामीण बाजारों में देर शाम तक काफी चहल-पहल देखी गई। इसको ले दीया, मिठाई, फूल, माला, कपड़ा, शृंगार, राशन, पटाखा, बर्तन, सब्जी आदि दुकानों पर खरीदारी को ले ग्राहकों की भीड़ देखी गई। भीड़ इतनी थी कि कुछ देर इंतजार करने के बाद ही ग्राहकों को सामान मिल पाता था। महंगाई के बावजूद भी आस्था में कोई कमी नहीं दिखी।
दीप जलाने व पूजा को ले मंदिरों में उमड़ी भीड़ :
अपने-अपने घरों में दीप जलाने के बाद पूजा-अर्चना करने तथा मंदिरों में दीप जलाने को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। पूरा मंदिर सुगंधित अगरबत्तियों तथा दीपों से जगमग हो उठा। वहीं इस दौरान भजन-कीर्तन में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इंटरनेट मीडिया पर चलता रहा बधाई का सिलसिला :
दीपावली के पर्व पर इंटरनेट की सुविधा उठाते हुए लोगों ने अपने मित्रों को दीपावली की बधाई देने के लिए फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम सहित तमाम सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों का सहारा लिया और उन्हें पटाखे जलाते समय सुरक्षा मानकों के पालन की सलाह भी दी। वहीं मोबाइल से भी बधाई देने का दौर सुबह से ही शुरू हो गया। लोगों के मोबाइल पर दिनभर बधाई संदेश आते रहे। यह सिलसिला रातभर चलता रहा।
सोमवार की शाम भी हुई आतिशबाजी :
रविवार को दीपावली मनाने के बाद सोमवार को भी लोगों ने घरों में भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की और बच्चों ने घरों के बाहर दीप जलाए। इसके बाद पुन: आतिशबाजी देखने को मिली।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…