परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला हनुमंत नगर में बहुभोज में फरमाइसी गाना बजाने को लेकर विवाद हो गयी. मामला धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते तोड़फोड़ व पथराव में बदल गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हनुमंत नगर निवासी श्याम प्रसाद शर्मा के पुत्र राकेश कुमार शर्मा की शादी की बहुभोज का कार्यक्रम चल रहा था. उसी बीच डीजे भी बज रहा था. जिसमें मेहमान आये थे और युवतियां डांस कर रही थीं. इसी बीच गांव के ही कुछ युवक डांस करती युवतियों का वीडियो बनाने एवं छेड़खानी करने लगे. जिसको लेकर वहां पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया. फिर मेहमानों से युवकों ने मारपीट शुरू कर दिया.
सभी मेहमानों ने एक युवक की पिटाई कर दी. युवक वहां चला गया. इसके बाद अपने साथियों के साथ पहुंचे. इसके बाद ईंट-पत्थर चलने लगे और वहां भगदड़ मच गई. यही नहीं डीजे समेत खाने पीने के समानों की तोड़फोड़ दिया. पत्थर बाजी में दखिन टोला के दो युवक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं घरवालों का कहना है कि बहुत समान मारपीट करने वाले युवक साथ उठा ले गए. जिसमें हलवाई का सामान भी शामिल है. परिजनों ने बताया कि कुल मिलाकर तकरीबन 50 हजार का नुकसान हुई हैं. नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित ने बताया कि सूचना मिली थी. अब तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही कार्यवाही की जायेगी.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…