परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी बाजार में दो पक्षों के आपस में मारपीट के बाद एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाया गया है। मारपीट के इस मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। एक तरफ से स्थानीय निवासी एमडी ननहू ने घर पर आकर मारपीट करने को लेकर कई लोगों को आरोपित किया है, वहीं दूसरे पक्ष की ओर से आयशा खातून ने छेड़खानी करने को लेकर कई लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। इधर पुलिस मारपीट के इस मामले में दोनों ही पक्षों से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में शमसुद्दीन सर्फुद्दीन, सलाउद्दीन व ननहू व तारा मियां शामिल हैं।
ननकू ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार की शाम जब वह अपने दरवाजे पर मौजूद था। इस दौरान सलाउद्दीन, बुलेट, सर्फुद्दीन, शमसुद्दीन, अलाउद्दीन, ओसा खातून व फलीदा खातून सभी पहुंचकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। गाली देने का विरोध करने पर उसे ईंट व तलवार से उसे मारा गया। खिड़की व दरवाजा भी तोड़ दिया गया और कई सामान अपने साथ उठा ले गए। इस झगड़े में उसके भाई को भी चोट लगी है।
वहीं दूसरी तरफ आयशा खातून ने भी पुलिस को बताया है कि जब वह अपने दरवाजे पर मौजूद थी तभी कई लोग वहां पहुंच गए। इस दौरान तारा मियां, ननकू, हसनैन, सलमा खातून, व खुशबू खातून वहां पहुंच गए। इधर मौके पर मौजूद ननकू ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर सभी एकमुश्त होकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। झगड़े के दौरान उसके परिवार के कई अन्य लोग भी घायल हो गए।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…