परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद सभागार में शनिवार को पार्षदों की विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सभापति सेंपी देवी ने की। इस दौरान बिहार नगरपालिका अधिनियम की धारा 27 आ के तहत कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार की सेवा राज्य सरकार को वापस करने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से यह बताया गया कि पूर्व और वर्तमान समय में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों की अवहेलना कर राजस्व को क्षति पहुंचाया गया है। कुछ पार्षदों ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मनमाने रूप से कार्य किया जाता है।
नगर सभापति, सशक्त स्थायी समिति व पार्षदों को विश्वास में लेकर अपने इच्छा के अनुसार निविदा आमंत्रित किया जाता है। नवगठित छह वार्डों में होल्डिंग टैक्स का सर्वे कर आउटसोर्सिंग के माध्यम से टैक्स कलेक्शन कराने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान ट्रेड लाइसेंस व पीआइडी की जांच कराते हुए व राशि की विवरणी देने को कहा गया। बैठक में उप सभापति किरण गुप्ता, पार्षद जायदा खातून, सुनीता देवी, पवन कुमार, संगीता देवी, शोभा देवी, दीपक कुमार, असलम मंसूरी, मनोज कुमार, पल्लवी प्रिया, वसीमा खातून, जयप्रकाश श्रीवास्तव, आलोक कुमार सिंह, पूजा देवी, नाहिदा परवीन, संतोष कुमार यादव, चमन आरा, रामप्रवेश चौधरी सहित अन्य पार्षदगण मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…