✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा, बड़हरिया व हसनपुरा में शुक्रवार को वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर उनके अधिकार व कर्त्तव्यों की जानकारी दी गई। साथ ही वार्ड में संचालित योजनाओं के विषय में बताया गया।जानकारी के अनुसार बड़हरिया पखंड सभागार में ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने किया। इसमें कोइरीगावां, लकड़ी दरगाह, सुंदरपुर, तेतहली पंचायत के वार्ड सदस्य शामिल हुए। बीपीआरओ सूरज कुमार ने कहा कि सभी वार्ड सदस्यों के लिए यह प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है। सरकार द्वारा निर्धारित थीम के आधार पर ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों को सतत विकास के लिए उन्मुख किया जा रहा है।
इसमें समाज के निचले तबके में जीवन यापन करने वाले लोगों की दशा और दिशा में सुधार लाया जा सके। समाज के अंतिम पंक्ति में आने वाले लोगों को मुख्यधारा में लाकर उनके जीवन यापन के स्तर को कैसे बढ़ाया जाए उन्हें आर्थिक रूप से कैसे समृद्ध बनाया जाए तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाओं के अधिकार को लेकर उन्हें कैसे जागरूक किया जाए। इस मौके पर प्रखंड के सभी लेखापाल आई टी सहायक कार्यपालक सहायक नागेंद्र माझी, कुमार चित्रांश, जनसेवक ब्रजभूषण प्रसाद, पंचायत सचिव नीरज कुमार, सत्यम कुमार सिंह, लेखापाल अरविंद कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह आदि कर्मी उपस्थित थे।
वहीं हसनपुरा में वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें रजनपुरा, पकड़ी, हरपुर कोटवा व मंद्रापाली पंचायतों के वार्ड सदस्य शामिल थे। इस प्रशिक्षण के ट्रेनर बीपीआरओ शालू कुमारी व प्रखंड कार्यपालक सहायक विकास कुमार द्वारा प्रोजेक्टर चला कर व मौखिक प्रशिक्षण दी गई। इस दौरान उनके अधिकार, कर्तव्यों, योजनाओं के चयन और क्रियान्वयन, राशि के खर्च संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में संबंधित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…