परवेज अख्तर/सिवान: ट्रेन से रविवार को करीब 52 लाख रुपये का सोने का आभूषण जब्त किया गया है। आभूषण जब्त करने के दौरान स्थानीय आरपीएफ व स्कोर्ट पार्टी के संयुक्त कार्रवाई की गयी। आभूषण रूट पर संचालित 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-4 में दरवाजे के पास रखा पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार मैरवा-सीवान के मध्य जांच के दौरान यूपी के देवरिया जिले के नोनियारी टोला, वार्ड नंबर-25 निवासी अमन वर्मा ने आभूषण को अपना होना बताया। जिसके बाद इसकी सूचना ट्रेन में मौजूद स्कार्ट पार्टी के सदस्यों ने स्थानीय आरपीएफ को दी।
फिर क्या था स्थानीय आरपीएफ की टीम ने स्कोर्ट टीम की निशानदेही पर युवक को हिरासत में ले लिया। बाद में युवक से आभूषण संबंधी कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया। काफी देर बाद भी युवक ने आभूषण संबंधी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। लिहाजा आभूषण के साथ ही उक्त युवक को स्थानीय पोस्ट पर डिटेन कर उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है। मौके पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव, उप निरीक्षक सुरेश चंद पांडेय, संजय कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन व विजय यादव थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…