परवेज अख्तर/सिवान: शहर समेत पूरे जिले में दीपावली, छठ व भैया दूज को लेकर काफी संख्या में दूसरे प्रदेश में रह रहे लोग इन त्योहार में शामिल होने के लिए अपने घर लौट रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। त्योहार के मौसम में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए जांच का दायरा अब स्टेशन व बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर बढ़ा दिया गया है। कोविड 19 महामारी के मद्देनजर प्रवासी व आंगतुकों की शत-प्रतिशत कोविड जांच की जा रही है। इसके लिए शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य जगहों को चिन्हित किया गया है। इसके मद्देनजर एडीएम रमण कुमार सिन्हा, डीडीसी दीपक सिंह व सदर एसडीओ रामबाबू बैठा संबंधित स्थलों का निरीक्षण सोमवार को किए।
इस दौरान एडीएम व डीडीसी ने सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा को निर्देश दिया कि पर्व-त्योहार में बाहर से आ रहे लोगों की शत-प्रतिशत कोविड जांच व सुरक्षित वैक्सिनेशन सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिन लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है, उनकी भी कोविड जांच निश्चित रूप से की जाए। एडीएम व डीडीसी ने इस दौरान स्टेशन प्रबंधक के अलावा कोविड जांच में लगे स्वास्थकर्मियों व संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि जांच व सुरक्षित वैक्सीनेशन में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…