परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मौसम में फेरबदल जारी है। गुरुवार की देर रात और शुक्रवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया। शुक्रवार को भी लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए और इस कारण कनकनी बरकरार रही। ठंड को और ज्यादा करने में पछुआ हवा ने भी अपना सहयोग किया। दोपहर बाद कुछ देर के लिए धूप निकली लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुई। लोग घरों की छत पर धूप निकलने का इंतजार करते रहे लेकिन दिनभर बादल छाए रहने के कारण लोगों को निराशा हाथ लगी। जिले में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान जहां 21 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इधर बारिश व ठंड के कारण दिनभर सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही। सड़क व बाजार में वैसे लोग ही दिखाई पड़े, जिन्हें बहुत जरूरी कार्य था। शाम ढलते ही बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा। दिहाड़ी पर काम करनेवाले व रिक्शा चलाने वाले लोग लकड़ी व कोयले की जुगाड़ कर अलाव सेंक ठंड से राहत पाने में जुटे रहे। इधर मौसम विभाग की मानें तो राज्य के पश्चिम भागो में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है। पछुआ हवा का प्रवाह अनवरत जारी है। वहीं कुछ भागों में दो से तीन दिनों तक मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…