परवेज अख्तर/सिवान: जिले में पिछले दो दिन निकल रही धूप को देख लोगों को यह महसूस होने लगा कि कड़ाके की ठंड से अब निजात मिलेगी, लेकिन रविवार को अचानक मौसम ने यू टर्न लिया और सुबह घना कोहरा और दोपहर तक बादलों ने आसमान में अपना डेरा जमाए रखा। इस कारण फिर से कनकनी बढ़ी और पछुआ हवा ने इस ठंड को और बढ़ाने का काम किया। कनकनी बढ़ने के कारण जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान छह डिग्री रिकार्ड किया गया।
इस दौरान करीब 12 बजे तक सड़क तथा बाजारों में लोगों की भीड़ कम देखने को मिली और धूप के दर्शन भी लोगों को दोपहर बाद ही हुए। ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे। गर्म कपड़े, अंडा, दूध व चाय दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। इस क्रम में लोगों को जगह-जगह अलाव तापते देखा गया। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व अर्थात 13 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि 14 जनवरी को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…