परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में नौ सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत सिविल कोर्ट परिसर में अपराह्न 10 बजे से आरंभ होकर शाम को मामलों के निष्पादन तक कार्य करेगा। विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 18 न्यायिक बेंच मामलों का सुलह-समझौते के आधार पर निष्पादन करेंगी। प्रत्येक न्यायिक बेंच में एक-एक न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा न्यायिक पदाधिकारी के सहयोग के लिए पैनल अधिवक्ता भी उपस्थित रहेंगे। विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अपर जिला न्यायाधीश निहारिका की देखरेख में मामलों का निस्तारण होगा।
लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलह योग्य मामले यथा दीवानी, फौजदारी, क्लेम, बैंकों से जुड़े मामले, श्रम, सेवा, पारिवरिक, ग्राम कचहरी, बिजली, टेलीफोन एवं अन्य सुलह योग्य सभी प्रकार के मामलों का निष्पादन समझौता को आधार बनाकर किया जाएगा। पक्षकारों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए पूछताछ केंद्र बनाया गया है। लोक अदालत के पेशकार रंजीत दुबे, दीपक मिश्रा, अतुल कुमार, जयप्रकाश प्रसाद, सुनीति श्रीवास्तव, बलवंत कुमार अतिरिक्त सहायता के लिए प्रत्येक बेंच में अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं के साथ उपस्थित रहेंगे। जिला न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक ने पक्षकारों से अपने अधिकाधिक मामलों का निष्पादन करा लेने की अपील करते हुए पदाधिकारियों से भी लचीला रवैया अपनाने का अनुरोध किया, ताकि इस अवसर का लाभ उन्हें मिल सके।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…