परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को हुए 52.50 प्रतिशत मतदान के परिणाम मंगलवार को देर शाम तक आए। इस दौरान जीतने और हारने वाले प्रत्याशियों के अलावा अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चा में रहा तो वह ईवीएम के सबसे निचले क्रमांक पर रहने वाला नोटा था। नोटा पर पिछले लोकसभा में भी आठ हजार से अधिक मतदाताओं ने विश्वास जताया था और अपना मतदान किया था। जबकि 2024 में नोटा पर बीस हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मत डाले। मतों की संख्या को देखकर यह स्पष्ट हो गया कि 24 हजार से अधिक जनता को इस बार विभिन्न पार्टियों के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर विश्वास नहीं था और उनसे नाराजगी थी।
नाराजगी इस कदर थी कि नोटा चौथे स्थान पर रहा। नोटा पर पड़े मत से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भी जीत नहीं सके। हालांकि 2019 के चुनाव में भी नोटा ने बहुजन समाज पर्टी सहित 10 से ज्यादा प्रत्याशियों को पछाड़ दिया थ। वहीं इस बार नोटा से हारने वाले प्रत्याशी में कुछ ऐसे भी थे जिन्हें स्थानीय निकाय चुनाव में जनता ने हाथों हाथ लिया था। आलम यह रहा कि नोटा को मिलने वाले वोटों का आंकड़ा पार कर गया है। जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो पहले चक्र की गिनती में नोटा को 1286, दूसरे में 1254, तीसरे में 1262, चौथे राउंड में 1392, पांचवें चक्र में 1253, छठवें में 1232, सातवें में 1750, आठवें में 1154, नौवें चक्र में 1232, दसवें में 1284, 11वें चक्र में 1181, 12वें चक्र में 1200, 13वें चक्र में 1139, 14वें राउंड में 1226, 15वें चक्र में 1171, 16वें में 1333, 17वें में 1115, 18वें में 1212, 19वें में 1178, 20वें चरण में 1058, 21वें चक्र में 832, मत प्राप्त हुए हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…