परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 11 सौ पीस बंटी बबली शराब को जब्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों में आंदर ढ़ाला, लक्ष्मीपुर निवासी छोटेलाल यादव का पुत्र अरविंद कुमार यादव व स्व. लखन यादव का पुत्र जय प्रकाश यादव का नाम शामिल है। पुलिस ने उनके पास से शराब ढ़ोने में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है। बताया जाता है कि शराब को एक लॉज के पास ही छुपाकर रखा गया था। जहां से कारोबारी मांग के अनुसार बाइक पर उसे ले जाकर होम डिलिवरी कर रहे थे। किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी और पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी कर दी। मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद किया जा सका। वहीं दूसरी ओर बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी जिला मुख्यालय के समीप इतनी बड़ी खेप के पहुंचने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
स्मार्ट कारोबारियों की हुई है इंट्री
मिली जानकारी के अनुसार शराब कारोबार का धंधा इन दिनों युवाओं को खूब भा रहा है। कारोबार में अब पहले सबकुछ पहले जैसा नहीं रहा है अब स्मार्ट करोबारी इस धंधे में अपना हाथ आजमाने लगे हैं और काफी हद तक सफल होने में कामयाब भी हो रहे हैं। बार्डर इलाकों से इतनी बड़ी खेप बिहार में प्रवेश के बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगने का यह भी एक मुख्य कारण बताया जा रहा है। जानकारों का मानना है कि पुलिस पहले की तरह ही लकीर पर डंडे पीटने में परेशान है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…