सिवान: श्रावणी मेला की तैयारी पूरी, सज धज कर मंदिर तैयार

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में मंगलवार से पवित्र मास श्रावण आरंभ हो रहा है। इसको लेकर विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर परिसर में पूजा सामग्री दुकानें सजनी शुरू हो गई है। वहीं श्रावणी मेला काे ले मंदिर समेत उसके आस पास स्थल की साफ- सफाई एवं सजावट की गई है। ज्ञात हो कि श्रावण मास चार जुलाई से 31 अगस्त तक यानी 59 दिन का हो रहा है। इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह जानकारी के अनुसार गुठनी प्रखंड के सोहागरा धाम में जिलाधिकारी ने स्थानीय पदाधिकारियों को मेले की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद तैयारी करने का निर्देश दिया। प्रत्येक वर्ष के भाति इस वर्ष भी सोहागरा मंदिर पहुंचने वाली तीनों सड़कों पर ड्राप गेट लगाया जाएगा। छोटे-बड़े सभी वाहनों का भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रवेश निषेध किया जाएगा। साथ ही सभी ड्राप गेट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेगी। वहीं गर्भ गृह व मुख्य द्वार पर पर्याप्त महिला व पुरुष बल तैनात किए जाएंगे। वहीं पुलिस के सहयोग के लिए मंदिर में स्वयंसेवक भी मौजूद रहेंगे। वहीं बरसात के कारण अभी तैयारी धीरे-धीरे हो रही हैं। यहां ऐसे तो प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, विशेष रूप से प्रत्येक सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को ले विशेष तैयारी की जा रही है। वहीं सिसवन के मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ मंदिर में भी श्रावणी मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां भीड़ को देखते हुए अरघे के माध्यम से श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। मंदिर में साफ- सफाई की गई है। साथ ही मंदिर को झालर व तोरण पताके से सजाया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर तथा बगल में बैरिकेडिंग की गई है। प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय ने बताया कि श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अरघा से ही बाबा महेंद्रानाथ को जलाभिषेक करेंगे।

कुछ कमियों को सुधारने में लगे कर्मी :

जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने समय के पूर्व मेहंदार मंदिर परिसर, मेले में सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए थे लेकिन काम समय पर पूरा नहीं हो पाया। ऐसे में कांवरियों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ सकता है।

धीमी गति से हो रहा बैरिकेडिंग का काम :

विभिन्न जगहों से कांवरियों का सोमवार की शाम से पहुंचने लगे हैं। इसके बावजूद मेहंदार में अब तक तैयारी की गति काफी सुस्त है। एसडीओ के बार-बार निरीक्षण के बाद भी बैरिकेडिंग के काम में गति नहीं आई है। कमलदाह सरोवर में बांस-बल्ली से बैरिकेडिंग का काम पूरा हो चुका है लेकिन मंदिर के आगे एवं मंदिर के अंदर अभी भी बैरिकेडिंग नहीं हुई है। हालांकि स्थानीय अधिकारी सोमवार शाम तक पुरा कर लेने की बात कह रहे हैं।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024