नारायण महाविद्यालय में छात्रों के हंगामा के बाद प्रोफेसर से पुलिस ने की पूछताछ – पोस्ट को डिलीट करने तथा बांड व माफीनामा भरवा कर प्रोफेसर को पुलिस ने छोड़ा
परवेज अख्तर/सिवान: नारायण महाविद्यालय के एक प्रोफेसर के फेसबुक पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट लिखने के विरोध में शनिवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. पोस्ट को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन के मांगे गये जवाब व छात्रों के प्रदर्शन के बाद प्राेफेसर खुर्शीद आलम ने इस्तीफा दे दिया है. उधर पोस्ट को लेकर बढ़ते बवाल को देखते हुए प्रोफेसर को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की . साथ ही पोस्ट डिलीट कराते हुए माफीनामा व बांड भरवा कर छोड़ दिया गया.मालूम हो कि चार दिन पहले नारायण महाविद्यालय के प्राेफेसर खुर्शीद आलम ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला. जिसमें खुर्शीद आलम ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि “मैं अपील करता हूं कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ा एक अलग देश चाहते हैं.
साथ ही साथ अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान भी पोस्ट किया है और लिखा है आई सेल्यूट नेशनल एंथम. इस संबंध में पूछताछ पर प्रोफेसर ने स्वीकार किया कि फेसबुक आईडी उनकी खुद की है और उन्होंने ही ये पोस्ट लिखी है. हालांकि अब प्रोफेसर की आईडी से किए गए दोनों पोस्ट डिलीट हो गए हैं. दोपहर बाद उनकी आईडी से एक नया पोस्ट किया गया है, जिसमें उन्होंने माफी मांगी है. कहा है कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना मेरा इरादा नहीं था.उधर फेसबुक पोस्ट को लेकर नारायण कॉलेज परिसर में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने प्रोफेसर खुर्शीद आलम का पुतला का दहन कर कठोर कार्रवाई की मांग की.मामला तूल पकड़ते देख प्रोफेसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
बताया जाता है कि कॉलेज से खुर्शीद आलम जैसे ही बाहर निकले, छात्रों ने उन्हें घेर लिया.वे किसी तरह अपना बचाव कर गोरेयाकोठी थाने में पहुंचे. घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन थाने में पहुंचे और खुद पूछताछ की.एसडीपीओ ने फेसबुक से पोस्ट को डिलीट कराया तथा बांड व माफीनामा भरवा कर प्रोफेसर को छोड़ दिया.उन्होंने बताया कि जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी.इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरा मामला संज्ञान में है. देश विरोधी गतिविधियों की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हर एक एंगल की बारीकियां से पड़ताल की जा रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…