परवेज अख्तर/सिवान: अपने उपर कातिलाना हमले की निंदा करते हुए रईस खान ने कहा है कि मैं बेवकूफ नहीं हूं कि किसी को फंसाउंगा. कहा कि राजनीति करने का सबको अधिकार है. दिवंगत पूर्व सांसद डॉ.मो.शहाबुद्दीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व के विधानसभा चुनाव के दौरान मेरे पिता का अपहरण उन्होंने हीं करवाया था और उन्ही के इशारे पर मेरे पिता को पांच गोली मारी गयी थी,शुक्र था की वह बच गए. अब मेरे ऊपर कातिलाना हमला किया गया है. पुलिसियां जांच में सब साफ हो जायेगा. बताते चलें कि इसी मामले में रईस खान ने राजद के पूर्व दिवंगत सांसद डॉ.मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब सहित आठ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.जहां उनका परिवार न्याया नहीं मिलने पर सीवान छोड़ने की बात कहा है.मामले में गुरूवार को प्रेसवार्ता के दौरान उनकी पत्नी हेना शहाब ने कहा था कि मुझे न्याय नहीं मिलेगा तो मेरा परिवार सीवान छोड़ देगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रईस खान ने कहा है कि सीवान छोड़ने की धमकी देने वाले चाहते हैं कि मैं इस्लाम छोड़ दूं. पूछा कि क्या सीवान में किसी दूसरे मुसलमान को राजनीति करने का हक नहीं है. रईस ने कहा कि अगली चुनाव में पूरी मजबूती के साथ दावेदारी पेश करुंगा. कहा कि मेरी हत्या की प्लानिंग कुछ दिनों से की जा रही थी. परंतु मेरे उपर मेरे समर्थको व जनता-जर्नादन का आर्शीवाद है.
नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात भर चली छापेमारी
रईस खान के काफिले पर हुए हमले के मामले में गठित विशेष टीम व एसआईटी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस कामयाबी के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.बताते चले कि सोमवार की रात्रि तकरीबन 11:30 बजे एमएलसी का चुनाव खत्म होने के बाद रईस खान के अपने घर सिसवन ग्यासपुर लौटते वक्त अपराधियों ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल गांव के समीप गोलीबारी की थी.जिसमें रईस खान तो बच गए, परंतु दो अन्य समर्थक सहित छह लोग घायल हो गए थे. जबकि एक अन्य की मौत हो गई थी.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…