परवेज अख्तर/सिवान: लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में छठ पर्व की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही सुरक्षित छठ पूजा हेतु अंचलाधिकारियों व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीएम जावेद अहसन अंसारी सहित अन्य सभी वरीय पदाधिकारियों ने आम जन से यह अनुरोध किया कि चिह्नित संवेदनशील घाटों व गहरे पानी में जाने से बचें। साथ ही गहरे पानी में लगाए गए बैरिकेडिंग को किसी भी हाल में पार नहीं करें। इस दौरान हर हाल में शनिवार तक चिह्नित संवेदनशील घाटों को पूर्णत: बैरिकेडिंंग करने व आंशिक रूप से खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग कर सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया गया।
एडीएम ने बताया कि जिले में 429 प्रमुख छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। मजिस्ट्रेट व सुरक्षाकर्मी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर रविवार से सोमवार की सुबह तक माैजूद रहेंगे। बैठक के दौरान घाट तक जाने वाले मार्गों व घाटों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। बताया गया कि घाटों पर आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था हेतु त्वरित चिकित्सा प्रतिक्रिया टीम की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर, तैराक एवं एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमों की आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष संचालित किया जाएगा। 06154-242000 को कार्यरत रखा गया है। निजी नावों के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
घाटों पर पटाखा फोड़ने पर रहेगा पूरी तरह से प्रतिबंध
अत्यधिक भीड़भाड़ वाले घाटों पर पटाखा फोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। विभिन्न स्थलों पर फ्लैक़्स लगाकर आम लोगाें को जागरूक किया जाएगा। अत्यधिक भीड़ वाले घाटों पर नियंत्रण कक्ष के साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम व ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था रहेगी। साथ ही विडियोग्राफी कराने के साथ सीसी कैमरे से प्रत्येक घाट तथा आवागमन के मार्गाें की निगरानी रखी जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…