परवेज अख्तर, सिवान : सांसद ओमप्रकाश यादव और सांसद पुत्र चंद्रविजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव को किसी अज्ञात द्वारा शनिवार को कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई है। यह कॉल सांसद पुत्र सह भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्र विजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव के मोबाइल पर आई थी। इसके बाद हैप्पी यादव ने दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे सांसद पुत्र हैप्पी यादव के मोबाइल नंबर 9431439282 पर +301 से फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति ने सांसद पुत्र द्वारा फेसबुक पर मो शहाबुद्दीन को लेकर एक पोस्ट किया गया था जिसको लेकर कॉल करने वाला युवक ने सांसद पुत्र को धमकी देते हुए पोस्ट को जल्द डिलीट करने को कहा जिस पर सांसद पुत्र ने आपत्ति जताई तो पिता-पुत्र को जान से मार देने की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद सांसद पुत्र ने नार्थ एवन्यू दिल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में सांसद पुत्र ने बताया की वे फेसबुक पर 22 मार्च को सिवान में राजद के भूख हड़ताल पर उन्होंने पोस्ट किया था, इसको ही लेकर शनिवार को अज्ञात का कॉल आया एवं मुझे गाली देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुझे एवं मेरे पिता को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहां कि जब केंद्र एवं राज्य में हमारी सरकार नहीं थी तब हम ऐसी राजनीति का मुकाबला किए हैं। यह ओछी हरकत है। मोदी सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी परेशान हैं। ऐसी धमकियों से हमारी राजनीति एवं निजी जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सिवान की जनता का साथ और आशीर्वाद है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिवान सांसद और बेटे को जान से मारने की धमकी
विज्ञापन