परवेज अख्तर/सिवान: शहर स्थित सिविल कोर्ट परिसर में नौ दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार राय ने प्राधिकार कार्यालय में सोमवार को जिले में कार्यरत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। इस दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किस प्रकार हो इसके लिए विचार विनिमय किया गया। विभिन्न बैंकों के उपस्थित प्रतिनिधियों ने मामलों के निष्पादन में आ रही बाधाओं के संबंध में वार्ता की।
प्राधिकार के सचिव डीके राय ने उन्हें मामलों के निष्पादन को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए और उनसे अपील किया कि बैंक कुछ लचीला रवैया अपनाते हैं तो मामलों के निष्पादन में बढ़ोतरी होगी। बैंक के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस संबंध में वह अपने वरीय पदाधिकारी से आदेश प्राप्त कर निश्चित रूप से अधिकाधिक मामलों के निष्पादन में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। विदित हो कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों से जुड़े मामलों का भी निष्पादन होता है। इस संबंध में पक्षकारों को सूचना प्रेषित कर दी गई है तथा निश्चित तिथि पर पक्षकार बेंच में उपस्थित होकर अपने मामलों का निष्पादन करा सकते हैं। ज्ञात रहे कि इस अवसर पर बैंकों द्वारा ऋण माफी के लिए 20 से 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…