परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में सत्र 2023-24 में कक्षा छह में नामांकन के लिए गुरुवार काे जिले में एक केंद्र पर प्रवेश परीक्षा कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में संपन्न हुई। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा को लेकर डीएवी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कालेज में केंद्र बनाया गया था। प्रवेश परीक्षा दोपहर एक बजे से साढ़े तीन बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई।
प्रवेश परीक्षा में कुल 424 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। इसमें 369 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 55 परीक्षर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। अभ्यर्थी निर्धारित समय से लगभग एक घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंच गए थे। इसके बाद प्रवेश गेट पर ही अभ्यर्थियों की जांच कर बारी-बारी से उन्हें परीक्षा हाल में जाने की अनुमति दी गई। मुख्य परीक्षा 150 अंकों का लिया गया, इसमें 100 नंबर गणित व 50 अंकों की बौद्धिक क्षमता की परीक्षा ली गई।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…