परवेज अख्तर/सिवान: विश्व टीबी दिवस पर मंडल कार में बंद बंदियों में टीबी की जांच, उपचार तथा जागरुकता के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी यक्ष्मा विभाग पटना डा. बाल कृष्ण मिश्र द्वारा पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 5,24,000 लोगों की मौत टीबी के कारण होती है। जो दुनिया के अन्य देशों से ज्यादा है। जेल में रह रहे बंदियों में जन सामान्य की अपेक्षा टीबी होने का ज्यादा जोखिम होता है। जेल में रह रहे बंदियों को उच्च जोखिम मानते हुए टीबी की पहचान, जांच एवं उपचार की निरंतरता सुनिश्चित की जाए। बता दें कि टीबी उन्मूलन को लेकर विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में टीबी के प्रति जन-जागरुकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। जारी पत्र में कहा गया है कि 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर राज्य के सभी जेलों में बंदियों एवं कर्मियों के बीच टीबी के बारे में व्यापक जानकारी हेतु जागरूकता कार्यक्रम तथा 25 मार्च से 13 अप्रैल के बीच जिला यक्ष्मा केंद्र के कर्मियों के माध्यम से लक्षणों के आधार पर स्क्रीनिंग कर टीबी की जांच, उपचार सुनिश्चित की जानी है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…